Agni 5 Missile Test Successful. India’s most powerful nuclear capable Agni-V ballistic missile successfully test-fired off Odisha coast. Defence Minister Nirmala Sitharaman in Chennai confirmed this news. she says We have successfully launched nuclear capable ballistic missile Agni-V today. Agni-V missile was test-fired from the Abdul Kalam Island defence test facility off the Odisha coast at 9:53 am.
भारत के मिसाइल युग में एक और सफल परीक्षण जुड़ गया है... भारत ने अग्नि 5 का सफल परीक्षण कर लिया है... यह इंटरकॉन्टिनेंटरल बैलिस्टिक मिसाइल है और परमाणु क्षमता से लैस है... मिसाइल की रेंज तकरीबन पांच हजार किलोमीटर बताई जा रही है.. ऐसे में इस मिसाइल की जद में अब पाकिस्तान और चीन दोंनो है.... देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में इस बाबत पुष्टि की है...अग्नि-5 इस श्रृंखला की सबसे आधुनिक मिसाइल है... इसमें नेविगेशन, गाइडेंस, वारहेड और इंजन से जुड़ी नई तकनीकों को शामिल किया गया है...